अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की दक्षिण विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एक निजी समारोह स्थल पर शनिवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलवाने का संकल्प लिया गया।
दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि मोदी सरकार ने 50 करोड़ जनधन बैंक खाते खुलवाकर, 4 करोड़ ग़रीबों को पक्का घर देकर, 11 करोड़ घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाकर, 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी से बाहर कर, देश के ग़रीबों को साधन संसाधन और स्वाभिमान से सशक्त कर विकसित भारत की नीव रखी है। मोदी अनुच्छेद 370 हटा कर देश को गौरवान्वित किया। हम उनका अभिनंदन प्रत्येक बूथ पर 370 वोट से बढ़त दिलवाकर करेंगे।
भदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी अनेकों योजनाएं महिलाओं के लिए संचालित की जा रही है। नारी शक्ति को आरक्षण देने साथ साथ मैटरनिटी लीव 12 की जगह 26 हफ्ते, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के जन्म पर 5000 रुपए देना, लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कलनेक्शन और सिलिंडर देना जैसी हजारों योजनाओ से महिलाओं को सशक्त करने के प्रभावी कदम उठाए।
सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि हमारा देश अब तीसरी शक्ति बनने वाला है। इस बार फिर मोदी सरकार को जीताना है। उन्होंने कार्यकर्ताओ को देवतुल्य बताते हुए कहा कि 2 अप्रेल को भरे जाने वाले नामांकन के दौरान अधिकाधिक संख्या में शिरकत करें। चौधरी ने कहा कि हमने अजमेर-जयपुर-दिल्ली एंव उदयपुर-अजमेर-जयपुर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत का संचालन प्रारम्भ किया। कर्मचारी राज्य बीमा निगम का 100 बेड का अस्पताल स्वीकृत हुआ। अजमेर के कायड़ परिक्षेत्र में नवीन एवं भव्य मेडिकल कॉलेज का निर्माण प्रगतिरत है। अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 990 करोड़ की लागत से कार्य चल रहे हैं।
लोकसभा संयोजक वीरेंद्र कानावत ने कहा कि अजमेर लोकसभा चुनाव सर्वाधिक मतों से जीतेंगे यह प्रण हर कार्यकर्ता को करना है। मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता का मत भाजपा के पक्ष में डलवाने के लिए प्रयास करना होगा। कानावत ने कहा कि दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से ही हमने हाल ही में विधानसभा चुनाव में विजयश्री प्राप्त की है।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, लोकसभा सहप्रभारी राकेश पाठक, पूर्व देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, सुरेंद्र सिंह शेखावत ने भी मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला।सम्मेलन में जिला प्रभारी बीरम देव सिंह, तिलक रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, राजेश घाटे, मंडल अध्यक्ष हेमंत सांखला, मोहन लालवानी, भाजपा पार्षद सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।