उदयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का वोट संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए करना हैं।
गहलोत ने शनिवार को उदयपुर में लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भाजपा द्वारा 400 पार सीटें लाने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में फिर से भाजपा सरकार आ जाएगी तो आगे चुनाव भी होंगे या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है और लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं पर दबाव बनाकर अपनी पार्टी में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि दो दो मुख्यमत्री इस समय जेल में बंद है।
इलेक्टोरल बांड की चर्चा करते हुए गहलोत ने कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण के पति जो अर्थशास्त्री है उन्होंने स्वयं ने इलेक्टोरल बांड को दुनिया का सबसे बडा घोटाला बताया है। उच्चतम न्यायालय ने भी इस पर रोक लगाई है। सम्मेलन को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने भी संबोधित किया।