कुल्लू/मनाली। हिमाचल में मनाली मॉल रोड़ पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर से मंडी से पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का स्वागत किया।मनाली मॉल रोड से मनुरंगशाला तक आते हुए माता दुर्गा के मंदिर में माथा टेका।
मनु रंगशाला के मंच से कांग्रेस को ललकारते हुए कंगना ने कहा कि जहां एक ओर नवरात्रों में छोटी छोटी कन्याओं का पूजन किया जा रहा है नारी शक्ति को पूजा जा रहा है वहीं कांग्रेस की दुष्ट सोच मेरे ऊपर कीचड़ उछालने में लगी है।
कंगना ने कहा कि एक ‘पप्पू’ दिल्ली में बैठा है जबकि दूसरा ‘पप्पू’ हिमाचल में है जो कहता है कि कंगना गऊ मांस का सेवन करती है उसका प्रमाण दिखाए वो। कंगना ने बिना नाम लिए ही कहा कि कांग्रेस का छोटा पप्पू एक नंबर का पलटू है। उन्होंने कहा कि हिमाचल किसी की जागीर नहीं है जो मुझे यहां से बाहर फेंक दोगे।
उन्होंने कहा कि मैंने बिना अपने मां बाप के नाम का सहारा लिए अपनी जमीन खुद बनाई है। कंगना ने कहा कि जब एक पुरुष प्रधान समाज में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं को आगे लाने की बात की जाती है तो कांग्रेस को मिर्ची क्यों लगती है।
उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब घर की बेटी हूं मैं चुनाव बार बार लडूंगी और बार बार जीतूंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रुढ़ीवादी सोच से हम बहुत आगे निकल आए हैं अब हमें आगे का सोचना है। आने वाले समय में हमारी बेटियां एक नए समाज का निर्माण करेंगी।
उन्होंने फिल्मी जगत का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि मुझे राजनीति का तजुर्बा नहीं है वो मुझे बताएं कि उनके पास राजनीति की कौन सी डिग्री है। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक्टिंग एक कला है उसी तरह राजनीति एक समाजसेवा का जज्बा है।
कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के साथ आगे बढ़ना है। भाजपा ने जो विकास के कार्य किए हैं उनमें रुकावट नहीं आनी चाहिए। भाजपा का जो 400 पार का जो लक्ष्य है उसमें एक मोती मंडी का भी होना चाहिए। कंगना ने कहा कि मनु ऋषि की इस धरती से मैं यह विश्वास लेकर जा रही हूं कि मैं जीत दर्ज करके जल्द आपके पास वापस लौटूंगी।