अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावों के दौरे पर 6 अप्रैल को अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में आम सभा को संबोधित करने की संभावना है।
राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि मोदी 6 अप्रैल को पुष्कर के मेला मैदान पर अजमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के पक्ष एक सभा को संबोधित कर सकते हैं।
जिला प्रशासन एवं पुष्कर उपखंड अधिकारियों ने आज सुरक्षा को लेकर एसपीजी अधिकारियों ने पुष्कर मेला मैदान और हेलीपैड का जायजा लिया। मोदी की यात्रा का अभी आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उनकी इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां, प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।
इस बीच एसपीजी के अधिकारियों और जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने होटल सरोवर आरटीडीसी में जिले के सभी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। इस दौरान जल संसाधन मंत्री, धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के सभा स्थल का भाजपा नेताओं ने लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर के मेला ग्राउंड में 6 अप्रैल 2024 को होने वाली होने वाली आमसभा को लेकर तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं अजमेर संभाग प्रभारी जितेंद्र गोठवाल, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, अजमेर लोकसभा संयोजक वीरेन्द्र कानावत, नागौर लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, देहात ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, शहर ज़िलाध्यक्ष रमेश सोनी, पुष्कर नगर पालिका चेयरमैन कमल पाठक, उपमहापौर नीरज जैन, सम्पत सांखला जायजा लिया।
प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को सुनने के लिए सभी वर्गो में अपार उत्साह रहता है। ब्रह्मा नगरी पुष्कर में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वृहत आमसभा की व्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्था टोली का भी गठन किया गया है जो कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की चिंता करेगी। गोठवाल ने कहा कि हमारे पास समय काम है और काम ज्यादा है। निश्चित ही हम आम चुनाव जीत रहे हैं ऐसे में करिश्माई नेता मोदी की आमसभा से भाजपा दुगने वोटों से विजयश्री प्राप्त करेगी। सभा में अजमेर और नागौर लोकसभा के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। गोठवाल ने बताया कि पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत को अजमेर लोकसभा चुनाव का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।
भागीरथ चौधरी के पक्ष में पुष्कर में आमसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
अजमेर : रूठों को मनाने में कांग्रेस ने बाजी मारी, भाजपा बुरी तरह पिछडी