भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य ‘भगवामय’ रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।
लगभग एक किलोमीटर लंबा ये रोड शो करीब पौने घंटे की अवधि में संपन्न हुआ, जिसमें खुले वाहन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और भोपाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने हाथ में कमल के फूल की एलईडी ली हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री लगातार जनता को दिखाते रहे।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए डेढ़ सौ से अधिक मंच बनाए गए थे। विभिन्न समाजों के लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। लगभग पूरे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कई स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और संत समुदाय ने भी मोदी का स्वागत किया।
पूरे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री पर पुष्पवर्षा हुई। सड़क के दोनों ओर भगवा और पार्टी के ध्वज लगाए गए थे। भारी भीड़ ने लगातार नारों के साथ मोदी का स्वागत किया। कई स्थानों पर परंपरागत वेशभूषा में उपस्थित महिलाओं ने मोदी की आरती उतारी, जिस पर मोदी ने हाथ जोड़कर नमस्कार की मुद्रा में उनका अभिवादन किया।
रोड शो के रास्ते में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों पर लेजर लाइट के माध्यम से अबकी बार, 400 पार, कमल के फूल और श्रीराम की छवि प्रस्तुत की गई। सड़क के दोनों ओर खड़े लोग हाथों में भी भाजपा समर्थक तख्तियां लिए खड़े रहे। कई स्थानों पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दिखाई दीं। बीच-बीच में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री डॉ यादव और पार्टी प्रत्याशी शर्मा से बात करते हुए और उनसे जानकारी भी लेते दिखाई दिए।