झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में लोगों की भारी भीड़ जुटी और यात्रा मार्ग भगवामय नजर आया। योगी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ़ मोहन यादव भी वीरांगना नगरी पहुंचे और लक्ष्मीगेट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस सीट से भाजपा उम्मीदवार अनुराग शर्मा के साथ रथ पर सवार हुए।
रथ पर उनके साथ सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे। रथ पर कमल का निशान हाथ में लिए जब योगी का रथ आगे बढा तो चारों ओर से पुष्पवर्षा होने लगी। यात्रा मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम एकत्र नजर आया और अपने लोकप्रिय नेता को देखने लोग यात्रा मार्ग के दोनों ओर बने मकानों और इमारतों पर भारी संख्या में मौजूद रहे। पूरे यात्रा मार्ग को योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उम्मीदवार अनुराग शर्म के कटआउटों के अलावा भगवा झंडों और पट्टियों से सजाया गया।
यात्रा मार्ग पर लोगों के भारी हुजूम के बीच बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी रथ के चारों ओर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में जद्दोजहद करते नजर आए। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी और एनएसजी तथा अन्य जनपदों की पुलिस भी तैनात की गई थी। यात्रा मार्ग पर जगह जगह गए मंचों पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र रहे। योगी के इस रोडशो में जाति, धर्म की सभी वर्जनाएं टूटती नजर आई जब हिंदुओं के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी अपने लोकप्रिय नेता पर पुष्पवर्षा करते नजर आए।
रोड शो के अंत में योगी ने उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी झांसी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की नई झांसी बन चुकी है। अब तो यहां पर ऐसी तोपें बन रही हैं जो जब बॉर्डर पर गडगडाती हैं ना तो पाकिस्तान के अंदर उनकी पेंटें भी गीली हो जाती है। मैं आज के इस अवसर पर आप सबका आह्वान करूंगा कि झांसी और हमारे बुंदेलखंड ने अब एक नये युग में प्रवेश किया है, आज यहां डिफेंस कॉरिडोर है, आज यहां हर घर नल की योजना है, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे है। आज हम एक नए युग में पहुंच गए हैं और झांसी में नए नोएडा को बसाने की कार्रवाई भी शुरू कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपने बुंदेलखंड में ऐसा विकास कराएगी कि यहां का नौजवान अब पलायन नहीं करेगा, बुंदेलखंड के पास नौकरी मांगने आएगा। लगभग 36 हजार एकड में नया औद्योगिक शहर बसाने की कार्रवाई में आगे बढ़ चुका है और अगले पांच वर्ष के अंदर आप इसके परिणाम देखेंगे। आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए यह सभी काम हो रहे हैं। इसके लिए मोदी जी को अबकी बार 400 पार कराना है।
400 पार के इस लक्ष्य के साथ सपा-कांग्रेस का जो नापाक गठबंधन है, यह विभाजनकारी हैं। यह देश को बरबाद करने वाला है। राम विरोधी है पाकिस्तान का राग अलापने वाला है। इन्हें एक सिरे से खारिज करते हुए हमें फिर एक बार मोदी सरकार के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है। बहनों और भाइयों अब उत्तर प्रदेश और देश में गूंज रहा है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।