भाजपा देहात पशुपालन प्रकोष्ठ सम्मेलन
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल से खुश पशुपालकों ने आज भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय में आयोजित पशुपालक सम्मेलन ने शिरकत कर भरपूर समर्थन दिया साथ ही बहुमत से जिताने का संकल्प किया। सैकड़ों की तादाद में पशुपालक भाजपा के झंड़े हाथ में थामे मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सम्मेलन में पहुंचे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि देश की आजादी के बाद इन दस सालों में मोदी सरकार ने गांव, गरीब किसान की सुध लेते हुए पशुपालकों की मूलभूत समस्याओं का समाधान कर उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाई जो कि आज धरातल पर नजर आ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का नतीजा है कि देश की जनता खुले मन और जोश से नारे लगा रही है एक बार फिर मोदी सरकार। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय के एकांत मानववाद के सिद्धान्त की बात कहते हुए कहा कि यह सिद्धान्त अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साकार कर रहे है। गांव में गरीब की झोपड़ी में सभी सुविधाएं आएं तभी यह सार्थक होगा। इस पथ पर हमारे प्रधानमंत्री अग्रसर हैं।
भूतड़ा ने बताया कि पशुपालकों और ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, नाबार्ड पशुपालन लोन योजना, कामधेनु पशुधन योजना, तरूण डेयरी फार्मा योजना, चारा विकास योजना, प्रधानमंत्री पशुपालन योजना से 10 लाख तक का लोन जैसी सैकड़ों योजनाओं को लागू किया है। देश में पशुधन में भी वृद्धि हो रही है।
बबायचा सरपंच श्रीकिशन ने कहा कि चुनावी रण में पशुपालकों और किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश और किसान की चिंता करने वाली मोदी सरकार को समर्थन देंगे। पाशुपालक रुपाराम ने मारवाड़ी लहजे में सभी से अपील की वे सभी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जिताए।
भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ के छोटू गुर्जर ने सभी को राम राम सा कहकर अभिवादन किया और मोदी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आजादी के बाद पशुपालकों के विकास की योजना धरातल पर मोदी सरकार ही ला पाई है। इससे पहले की सरकार ने तो सिर्फ घोषणाएं की पर उन पर अमल नहीं कर पाई। इससे पहले देहात जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत ने अतिथियों व पशुपालकों का अभिनंदन किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत ने कहा कि भाजपा के राज में आज किसानों का भला हो रहा है। जहां भी जाओ गांव, ढाणी और चौपाल पर मोदी की चर्चा हो रही है। मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। सम्मेलन संयोजक छोटूराम गुर्जर ने कहा पशुपालन विभाग में जागृति लाने के लिए मोदी को जिताना होगा।
सम्मेलन में मोतीपुरा सरपंच नौरत, पंचायत सदस्य, रूपा गुर्जर, देवा राम गुर्जर डूमडा, राम देव रावत, धनपत सिंह राठौड़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए पशुपालक मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन