जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामदेवरा के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए।
बिरला डेढ़ किलोमीटर तक पदयात्रा करते हुए बाबा के धाम पहुंचे और पूजा अर्चना करके देश में खुशहाली की कामना की। बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, बाड़मेर जैसलमेर के सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल सहित अन्य विधायक, जन प्रतिनिधि एवं भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन भी मौजूद रहे।
बिरला ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर के असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र रामदेवरा में बाबा के दर्शन के लिए आना मेरे लिए सुखद क्षण है। बाबा रामदेव जी की महिमा अपरंपार है, उनका जीवन हम सभी के लिए एक उज्ज्वल प्रेरणा है। उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम उनके आदर्शों पर चलते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।
उन्होंने कहा कि सर्वधर्म सदभाव के प्रतीक बाबा रामदेव जी ने सामाजिक भेदभाव का विरोध करते हुए असहायों को सशक्त बनाने में जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श हमारे प्रेरक मार्गदर्शक हैं। हम सभी उनके आदर्शों का पालन करें और समाज में समरसता, एकता, और भाईचारे का संदेश फैलाएं। बाबा रामदेव जी का जीवन केवल एक संत या महापुरुष का जीवन नहीं था, बल्कि वह एक ऐसे लोकदेवता हैं जिन्होंने अपने जीवन के माध्यम से समाज में क्रांति और सुधार का संदेश दिया।