अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति (श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी गंज) के तत्वावधान में 7 से 16 जूलाई तक चलने वाले भगवान श्री जगन्नाथ जी महोत्सव का रविवार को आगाज हो गया।
रविवार को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा में हजारों की संख्या श्रद्धालु उमड़े। मुस्लिम समुदाय ने रथयात्रा पर गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया और भगवान श्री जगन्नाथ जी का रथ खींचा।
भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति के मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डीडवानिया ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा शाम को ऋषि घाटी स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मन्दिर से शुरू हुई। मंदिर में संत दिव्य मुरारी बापू, पुष्कर चित्रकूट धाम के संत पाठक जी महाराज, निर्मल आश्रम के डॉक्टर स्वामी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती आदि ने भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती कर रथयात्रा का शुभारंभ किया।
इसके बाद भगवान जगन्नाथ जी के जयघोष करते हुए रथ यात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। सबसे आगे भगवान गणेश जी की झांकी रही। इसके साथ पीछे रामलला और बाहुबली हनुमान जी की झांकी रही। भगवान जगन्नाथ जी की झांकी के आगे चारभुजा नाथ जी की रेवाड़ी चलती रही। रथ यात्रा में भजन गायक कलाकार विमल गर्ग, संजय परिहार, दीपिका व अंजू गौड आदि कलाकार भजनों की सरिता बहाते हुए साथ चल रहे थे।
नया बाजार चौपड़ पर चारभुजा नाथ मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश शर्मा जी ने भगवान श्री जगन्नाथ भगवान और चारभुजा नाथ भगवान की महाआरती की। रथ यात्रा श्री जगन्नाथ मन्दिर ऋषि घाटी से प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट से होते हुए वापस श्री जनकपुरी गंज पहुंची।
रथयात्रा में समिति के गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, लक्ष्मी नारायण बीकानेरिया, नरेंद्र डीडवानिया, प्रमोद डीडवानिया, शैलेंद्र अग्रवाल, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
फूल बरसाकर कर रथयात्रा का भव्य स्वागत
भगवान श्री जगन्नाथ जी की निकाली रथयात्रा का जगह जगह फूलों की बारिश व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भगवान जगन्नाथ जी के जयकारे गूंजते रहे। विभिन्न संस्थाओं ने जगह जगह शीतल पेय वितरण और आरती कर अजमेर को भगवान जगन्नाथ जी की नगरी पुरी बना दिया।
समिति के मेला संयोजक राकेश डिडवानिया व सुशील कंदोई ने बताया कि अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के गिरिराज अग्रवाल, नया बाजार में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष अनिल गोयल, चांदकरण अग्रवाल व धनेश गोयल, घास कटला पर अग्रवाल सेवा संस्था के अध्यक्ष प्रदीप बंसल व सचिव संदीप बंसल, आगरा गेट पर गणेश मंदिर व्यापारिक एसोसिएशन, नला बाजार व्यापारिक एसोसिएशन देहली गेट व्यापारिक एसोसिएशन ने फूल बरसा कर जोर शोर से अपनी आस्था का जोश दिखाया।
दरगाह के निजाम गेट पर मुस्लिम समुदाय संस्था के नफीस मिया चिश्ती, नवाब हिदायत उल्लाह, काजी मुनव्वर अली, अंजुमन सैयद जादगान के सदस्य सैयद फजले हसन चिश्ती, अब्दुल नईम खान, अंजुमन यादगार के संयुक्त सचिव शेखजादा इमरान चिश्ती, अहसान मिर्जा, सैयद अनवर चिश्ती, गुलजार चिश्ती व मोहम्मद इकबाल आदि पदाधिकारियों ने रथ यात्रा पर फूलो की बारिश कर व समिति के पदाधिकारी का माल्यार्पण कर गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया।
जनकपुरी में आज कथा का शुभारंभ व भजन संध्या
महोत्सव समिति के मेला संयोजक राकेश डिडवानिया ने बताया कि जनकपुरी में कथा का शुभारंभ होगा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 से 15 जुलाई तक श्री जगन्नाथ महात्म्य का ज्ञानार्जन कथा पंडित हरीश चन्द्र जी व्यास द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद भव्य भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगी। 8 जुलाई को भजन संध्या में भजन गायक अरुण शर्मा, विजय सिंह मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे।
90 सालो से निकल रही है रथयात्रा
अजमेर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा करीब 90 सालो से निकाली जा रही है। मेला संयोजक संजय कंदोई ने बताया कि ऋषि घाटी पर भगवान श्री जगन्नाथ जी का प्राचीन मंदिर है। श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा के तत्वावधान में भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर से 90 सालों से लगातार भव्य रथयात्रा निकाली जा रही है।
भव्य रथयात्रा के लिए पुरी में लाखों श्रद्धालु उमड़े, गूंज उठी झांझ की ध्वनि