अजमेर में गाजे बाजे से निकली भगवान श्री जगन्नाथजी की भव्य रथयात्रा

जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव सम्पन्न
अजमेर। राजस्थान में अजमेर में भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा जनकपुरी से जगदीशपुरी पहुंचने के साथ ही 10 दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। रथयात्रा जहां से निकली, चहूं ओर भगवान जगन्नाथ जी की जय जयकार होती रही। समापन रथयात्रा में चारभुजा नाथ जी की रेवाड़ी, केदारनाथ जी, श्रीनाथ जी एवं गणेश जी की झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। भगवान का रथ खींचने और अलौकिक दर्शन करने आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

भव्य रथ यात्रा से ऐसा लगा मानो अजमेर आज भगवान जगन्नाथ पुरी बन गया हो। जनकपुरी गंज से श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा के अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई व उपाध्यक्ष व मेला संयोजक राकेश डिडवानिया व हितेश गर्ग सहित कार्यकारिणी और श्रद्धालुओं ने महाआरती कर रथयात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद बैंड की मधुर धुनों के साथ जनकपुरी गंज महोत्सव स्थल से शाम करीब 5 बजे रथयात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई।

श्रद्धालुओं बुजुर्ग, युवा व बच्चों ने भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी को अपने हाथों से खींचा और खूब जयकारे लगाते रहे। रथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी के अलौकिक दर्शन कर फूलों की बारिश कर सुख समृद्धि की मनोकामनाएं मांगी।

श्री जगन्नाथ भगवान की महाआरती नया बाजार चौपड़ पर चारभुजा मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा ने की। रथयात्रा गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट से होते हुए ऋषि घाटी स्थित श्री जगन्नाथ निज मन्दिर पहुंची। रथ यात्रा के दौरान अटका प्रसाद की सेवा हितेश गर्ग व नरेंद्र डिडवानिया परिवार की ओर से की गई। रथ यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं को अटका प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही।

रथयात्रा में गूंजे जगन्नाथ जी व श्याम बाबा के भजन

रथ यात्रा जुलूस में भगवान जगन्नाथ जी व श्याम बाबा के भजनों की गूंज सुनाई देती रही। भजन गायक विमल गर्ग सहित उनके साथी गायक कलाकार संजय परिहार, अंजू शर्मा व दीपिका चौहान आदि गायक कलाकार जगन्नाथ जी व श्याम बाबा के भजन गाते हुए साथ चल रहे थे। भजनों से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया।