जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव : एक शाम राधे रानी के नाम में बही भजन सरिता

अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत गंज जनकपुरी में शनिवार को सजे भव्य पांडाल में कथा, महाआरती व एक शाम राधे रानी के नाम भजन संध्या हुई।

महोत्सव में भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन, महाआरती व भजन संध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ महात्म्य कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ जी की कथा सुनाई। उन्होंने प्रवचन के दौरान कहा कि करीब सौ साल पहले कवि जयदेव द्वारा रचित गीत गोविंद भजन को भगवान के सामने सुनाते थे। जो मनुष्य इस गीत गोविंद को भगवान के सम्मुख सुनाता है, उन भक्तों की भगवान हर मनोकामना पूरी करते है।

जनकपुरी के भव्य पंडाल में आज एक शाम राधे रानी के नाम भजन संध्या में वृंदावन के भजन गायक पुरषोत्तम बृजवासी और अजमेर की भजन गायिका दीपिका चौहान और उनके साथी गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाए। गायक बृजवासी ने मेरी विनती यही है राधे रानी कृपा बरसाए रखना, मैं जी रहा हूं आपकी सूरत निहार के, महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है, मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा भजन सुनाकर भजन संध्या में चार चांद लगा दिए और श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भजन संध्या के दौरान भाव विभोर होकर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया और भगवान श्री जगन्नाथ की भक्ति भाव में डूब गए।

मेला संयोजक संजय कंदोई ने बताया कि पंडित भरत शर्मा ने भगवान श्री जगन्नाथ जी का मनमोहक श्रृंगार व महाआरती कर भगवान को अटका प्रसाद का भोग लगाया। अटका प्रसाद आनंद ऊषा पोद्दार, मुन्ना लाल बीकानेरिया व राजेंद्र डाणी परिवार की ओर से भेंट किया गया। नमकीन खिचड़ी की सेवा विजय कुमार अग्रवाल व चंद्राशु गोयल परिवार की ओर से की गई। प्रतिदिन जल की सेवा महेश गोयल की तरफ से जारी है।

भजन संध्या के बाद सभी श्रद्धालुओं को अटका भोग प्रसाद वितरित किया गया। कथा, महाआरती व भजन संध्या में समिति के अध्यक्ष संजय कंदोई, उपाध्यक्ष राकेश डिडवानिया, संरक्षक नरेंद्र डिडवानिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, प्रमोद डीडवानिया, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनकपुरी में नहीं मिलेगी वाहन पार्किंग सुविधा

जनकपुरी में रविवार को होने वाली भजन संध्या में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आने की संभावना के चलते दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। महोत्सव समिति के संयोजक संजय कंदोई ने बताया कि रविवार को भजन गायक निकुंज कामरा की भजन संध्या होगी, जिसमें श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ने की आशंका है। इसी के चलते महोत्सव समिति ने एक दिन के लिए वाहन पार्किंग सुविधा बंद करने का निर्णय लिया है। ताकि भजन संध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।