अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति (श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी गंज) के तत्वावधान में 7 से 16 जुलाई तक भगवान श्री जगन्नाथ जी का महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत रथ यात्रा निकालने सहित कई धार्मिक आयोजन होंगे।
इन धार्मिक आयोजन में अग्रवाल समाज सहित शहरवासी धार्मिक लाभ उठाएंगे। भजन संध्या व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम गंज स्थित जनकपुरी में आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति के मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डीडवानिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी भगवान श्री जगन्नाथ जी का महोत्सव कई धार्मिक आयोजन के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।
महोत्सव के दौरान आमजन सभी कार्यक्रम में सपरिवार अपने इष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है। उहोंने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव 7 जुलाई से 16 जुलाई तक जनकपुरी गंज में मनाया जाएगा। सात जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा शाम 5 बजे से प्रारम्भ होगी। भगवान की महाआरती नया बाजार चौपड़ पर शाम 7:15 बजे होगी।
यह रथ यात्रा श्री जगन्नाथ मन्दिर ऋषि घाटी से प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट से होते हुए वापस श्री जनकपुरी गंज पहुंचेगी। आठ जुलाई से 15 जुलाई तक श्री जगन्नाथ महात्म्य का ज्ञानार्जन कथा पंडित हरीश चन्द्र जी व्यास द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।
इसके बाद भव्य भजन संध्या का समय शाम 7 बजे से रहेगा। आठ जुलाई को भजन गायक अरुण शर्मा, विजय सिंह मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। नौ जुलाई को संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन शाम 7 बजे से होंगे। भजन गायक ओम चौहान व सुनील जोशी भजनों से आनंदित करेंगे।
10 जुलाई को एक शाम चारभुजानाथ के नाम शाम 7 बजे से होगी। इसमें भजन गायक गोपाल सैन (जयपुर), अंजू शर्मा (अजमेर) अपनी प्रस्तुति देंगे।
11 जुलाई को भव्य भजन रस गंगा शाम 7 बजे से होगी। इसमें भजन गायक ओम अरोड़ा (जयपुर), अर्चना अग्रवाल (किशनगढ़) अपनी मधुर वाणी से भजनों का रसपान कराएंगी। 12 जुलाई को एक शाम खाटू वाले के नाम भजन संध्या शाम 7 बजे से शुरू होगी। भजन गायक हेमलता खंडेलवाल (जयपुर) व संजय परिहार (अजमेर) खाटू बाबा के श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे।
13 जुलाई को एक शाम राधे रानी के नाम भजन संध्या शाम 7 बजे से भजन गायक पुरषोत्तम बृजवासी (वृंदावन) व दीपिका चौहान (अजमेर) तथा 14 जुलाई को एक शाम बांके बिहारी के नाम भजन शाम 7 बजे से होगी, जिसमे भजन गायक निकुंज कामरा (दिल्ली) भजनों की प्रस्तुति देगी। 15 जुलाई को रंगीला फाग उत्सव शाम 7 बजे से होगा। इसमें भजन गायक विमल गर्ग एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी।
प्रेस वार्ता में समिति के गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, लक्ष्मी नारायण बीकानेरिया, नरेंद्र डीडवानिया, प्रमोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
भगवान श्री जगन्नाथ जी की 16 को निकलेगी भव्य रथ यात्रा
मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डिडवानिया ने बताया कि 16 जुलाई को पुनः भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा शाम 5 बजे जनकपुरी गंज से प्रारम्भ होगी। भगवान की महाआरती नया बाजार चौपड़ पर शाम 7:15 बजे चारभुजा मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा करेंगे। यह रथयात्रा श्री जनकपुरी गंज से प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट होते हुए ऋषि घाटी भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर पहुंचेगी।
भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए एक महापर्व है जगन्नाथ यात्रा