इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल इलाके के नगला बर गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमी को पीट पीटकर मौत के घाट उतरा दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की पिटाई से हुई मौत के मामले में लड़की के परिजनों पर आरोप लगाया गया है इस बाबत इकदिल थाने में संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने पहले फोन करके युवक को बुलाया उसके बाद उसके परिवारजनों ने युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर अधमरा कर दिया तथा घर में कमरे में बंद कर लिया। आरोपियों ने ही फोन करके युवक को उठा ले जाने की बात कहीं।
पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवक को आरोपियों के घर से घायल अवस्था बरामद किया और जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था। घटना के दूसरे दिन सुबह परिवार वालों को युवक के जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली थी।
चार दिन उपचार चलने के बाद युवक को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर किया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस के उच्च अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर इकदिल थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मृतक की बड़ी बहन रेनू ने बताया कि 20 फरवरी को शाम करीब छह बजे उसका इकलौता 27 वर्षीय भाई विकास राजपूत पुत्र पृथ्वी राजपुर निवासी नगला वर थाना इकदिल, इटावा पास के ही नगला पीते गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया हुआ था।
उसी दिन रात करीब 10 बजे युवती के चचेरे भाई राजेश ने हम लोगों को फोन करके यह सूचना दी कि, उसका भाई यहां पड़ा हुआ है इसको उठा ले जाओ, इसके बाद हम लोग युवती के घर पहुंचे तो उन लोगों ने हमारे भाई को देने से इनकार कर दिया।
पुलिस को जब इस मामले की जानकारी दी गई तब जाकर मेरे भाई को घायल अवस्था में उन लोगों ने पुलिस के हवाले किया। घायल अवस्था में हमारे भाई को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर थाने में बंद कर दिया लेकिन राजनीतिक दबाव में आरोपियों को पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई करके दूसरे दिन छोड़ दिया था। सोमवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरे भाई को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।
आज हम सभी लोग पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने आए तथा उनसे कहा कि हमारे इकलौते भाई की हत्या कर दी गई और आरोपी खुले में घूम रहे हैं।
बड़ी बहन रेनू ने बताया कि मेरा भाई दिल्ली में जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था। पिछले साल हीं वह वहां से वापस आया था और लगातार इस लड़की के संपर्क में था। दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात सभी को पता थी। इसी बात से नाराज होकर उसके घर वालों ने मेरे भाई को पकड़ कर जमकर मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। जिससे उसके अंदरूनी चोटे आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसएसपी कुमार ने बताया है कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।