मदन दिलावर ने बच्चों की मांग पर वार्ड 52 के पार्क में झूले लगाने के दिए निर्देश

कोटा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में शुक्रवार को जनसमस्या समाधान शिविर में बच्चों की मांग पर वार्ड संख्या 52 में सब्जी मंडी वाले पार्क में झूले लगाने के निर्देश दिए।

दिलावर ने उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए जाने वाले सरकार आपके द्वार, जनसमस्या समाधान शिविर के क्रम में कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 52 में आयोजित शिविर में यह निर्देश दिए।

शिविर के दौरान वार्ड के छोटे छोटे बच्चे भी मंत्री के पास पहुंच गए और अपने खेलने के लिए घर के सामने वाले पार्क में झूले लगाने की मांग कर दी। इस पर दिलावर ने बच्चों की मांग को स्वीकार करते हुए एक महीने में सब्जी मंडी वाले पार्क में झूले लगाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दे दिए।

शिविर के प्रारंभ में सरकारी विभागों की योजनाओं का एक एक कर विस्तृत विवरण दिया गया और जो पात्र लोग थे और अभी तक आवेदन नहीं किया है उनका मौके पर ही आवेदन भरवा कर स्वीकृति जारी की गई। इसके बाद दिलावर ने शिकायत लेकर आए लोगों का नाम पुकारना शुरू किया और बारी बारी से उनकी समस्या सुनी और शिविर में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए।

शिविर में 198 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनका दिलावर ने निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ज्यादातर समस्या नाली, पट्टान, पेयजल समस्याओं को लेकर रही। जिनका वहां मौजूद नगर निगम और कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने निस्तारण किया। शिविर में छतरपुर विज्ञान नगर में अरुजूल बनात नामक फर्जी मदरसा संचालित होने की शिकायत पर भी दिलावर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।