मदन दिलावर ने किया प्रदेश के पहले स्टील बर्तन बैंक का शुभारंभ

कोटा। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति खैराबाद में प्रदेश का पहला स्टील बर्तन बैंक का शुभारंभ किया।

खैराबाद पंचायत समिति द्वारा इस स्टील बर्तन बैंक का संचालन किया जाएगा। प्रारंभ में इस बर्तन बैंक में 900 सेट स्टील बर्तन रखे गए हैं। बाद में आवश्यकता अनुसार इन की संख्या में वृद्धि की जाएगी।

इस अवसर पर दिलावर ने कहा कि शादी समारोह जैसे सामाजिक आयोजनों में बड़ी संख्या में डिस्पोजल आईटम का उपयोग किया जाता है जो समारोह समाप्ति के बाद गंदगी का ढेर बन जाते हैं। इससे बचने का सबसे बड़ा तरीका यही है कि इनका इस्तेमाल बंद किया जाए।

उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार ने पंचायत स्तर पर बर्तन बैंक शुरू करने की घोषणा की है। प्रारंभ में प्रदेश की एक हजार ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक शुरू किए जाएंगे। इसकी शुरुआत कोटा जिले की रामगंजमंडी की खैराबाद पंचायत समिति से की जा रही है। अब चरणबद्ध तरीके से प्रदेश की अन्य ग्राम पंचायतों में भी बर्तन बैंक प्रारंभ किए जाएंगे।

इस मौके पर पंचायत समिति खैराबाद की प्रधान कलावती मेघवाल, उप जिला प्रमुख कोटा कृष्ण गोपाल अहीर, भाजपा के कई नेता एवं अधिकारी मौजूद थे।