मदन दिलावर ने 3 सरपंचों, 3 विकास अधिकारियों को किया निलम्बित

बीकानेर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को बीकानेर जिले के दौरे के दौरान ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने पर तीन सरपंचों और तीन विकास अधिकारियों को निलम्बित करने के निर्देश दिए।

दिलावर ने सुबह बीकानेर ग्राम पंचायत के उदासर, रायसर और नौरंगदेसर का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत और सफाई नहीं होने से नाराज दिलावर ने रायसर के सरपंच महेंद्र सिंह, नौरंगदेसर के सरपंच भगवाना राम और उदासर के सरपंच वीरेंद्र सिंह के साथ ही रायसर के ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र चारण, नौरंगदेसर के ग्राम विकास अधिकारी कौशल्या पुरोहित और उदासर के ग्राम विकास अधिकारी चिरंजीव शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।

उन्होंने सफाई ठेका फर्म शंकर कंस्ट्रक्शन कंपनी को काली सूची में डालने के आदेश जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल को दिए। इसके अलावा दिलावर ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रखण्ड समन्वयक ललित को सेवा मुक्त करने के निर्देश बीडीओ साजिया तबस्सुम को दिए।