भोपाल/गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण बस हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज गुना पहुंच कर घायलों की हालत का जायजा लेने के बाद लापरवाही पाए जाने पर दो अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
आज गुना में स्थितियों का जायजा लेने के बाद डॉ यादव ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि गुना बस हादसा मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जो गंभीरता से जांच कर घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। मैंने मुख्य सचिव को इस मामले से जुड़े संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा है। सभी कलेक्टर्स और एसपी को भी बगैर परमिट चलने वाले वाहनों पर सतर्कता बरतने और दोषियों के विरुद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गुना हादसा मामले को लेकर मेरे मन में अत्यंत पीड़ा है। मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।’
इसके पहले डॉ यादव ने हादसे को हृदय विदारक बताते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी और हादसे के लिए दोषी आरटीओ और सीएमओ गुना के निलंबन के निर्देश दिए। गुना हादसे के बाद समय पर फायर ब्रिगेड सेवा उपलब्ध न करवाए जाने के कारण नगर पालिका अधिकारी के निलंबन का कदम भी उठाया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मुख्य सचिव को गुना हादसे में अन्य दोषी अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही परिवहन विभाग को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देश भेजे जा रहे हैं कि यदि बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरते और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं।
परिवहन विभाग के उच्च स्तर के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुना हादसे में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। घटना से संबंधित जांच समिति भी गठित की गई है। समिति तीन दिन में जांच कर मामले की रिपोर्ट सौंंपेगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो, यह भी ध्यान रखा जाएगा। यह संवेदनशील विषय है। इस संबंध में राज्य सरकार ने सजगता से ऐसी दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए भी निर्देश दिए हैं। सभी जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध राज्य सरकार आवश्यक रूप से सख्त कार्रवाई करेगी।
सुबह डॉ यादव जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में घायलों और उनके परिजन से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार करने के भी निर्देश दिए।
गुना जिले में डंपर से टकराने के बाद यात्री बस में लगी आग से हुए भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 15 यात्रियों की जिला अस्पताल में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की लगातार आशंका बनी हुई है।
बजरंगगढ़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात लगभग साढ़े आठ बजे दुर्घटना का शिकार हुई ये बस गुना से आरोन जा रही थी और सेमरी गांव के पास सामने से आ रहे डंपर से टकरा गयी। इस वजह से बस पलट गयी और उसमें आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्रियों और डंपर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, उनमें से 15 की स्थिति अभी भी जिला अस्पताल में बेहद गंभीर बनी हुई है।
गुना हादसे में संघ पदाधिकारी मनोेहर लाल शर्मा का निधन
गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए बस हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मनाेहरलाल शर्मा का निधन हो गया है। राज्य के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोन खंड के संघचालक एवं गुना जिला कुटुंब प्रबोधन के संयोजक शर्मा के दुखद निधन की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख का सहन करने की शक्ति दें। प्रदेश भाजपा के अनेक पदाधिकारियों ने भी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।