भोपाल। मध्यप्रदेश के मंडला में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आज होने वाली सभा के मंच पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का फ्लेक्स लगने और उसे कागज से ढकने के वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ऐसी घटनाओं से समझ आता है कि कांग्रेस चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले ही हार मान ली है। कांग्रेस, अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है। इससे समझ आ रहा है कि कांग्रेस कितनी गंभीर है।
उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के मंच से उनके प्रत्याशी का फोटो लगना चाहिए, वहां भाजपा के प्रत्याशी का फोटो लगा रहे हैं। मण्डला में केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के कांग्रेस के मंच से फ़ोटो लगा रहे हैं, बाद में जब कांग्रेस को ध्यान में आया तो उसे कागज से दबा रहे थे। ऐसी गलतियां या तो वो जानबूझकर कर रहे हैं या फिर दिखा रहे हैं कि कितना गम्भीर हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कुलस्ते की तस्वीर दिखाई दे रही है। साथ ही कुछ लोग इस तस्वीर को कागज से ढकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो मंडला में आज गांधी की होने वाली सभा का बताया जा रहा है।