खंडवा में मोहर्रम के जुलूस में फ़िलिस्तीनी झंडा लहराने वाले 4 युवक अरेस्ट

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उनके पास से विवादित झंडा भी बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक मनोज राज ने बताया कि बजरंज दल के लोगों ने शिकायत की है कि खंडवा में ताजियों के जुलूस के दौरान शिवाजी चौक के पास कोई लड़का झंडा लेकर घुमा रहा है, जिसकी पहचान फ़िलिस्तीन के झण्डे के रूप में हुई है।

इस पर उन्होंने आपत्ति ज़ाहिर की और उनकी शिकायत पर थाना मोघट में प्रकरण दर्ज कर मामले को जाँच के लिए लिया गया है। उन्होंने थाना प्रभारी मोघट को निर्देशित किया है कि इस संबंध में जांच करके अगर कुछ ऐसे तत्व है, जिन्होंने जानबूझकर माहौल को ख़राब करने की कोशिश की है तो उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करें।

मोघट थाना प्रभारी संजय पाठक ने बताया कि फ़िलहाल इस वीडियो में दिख रहे चार युवकों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इनसे वह विवादित झंडा भी बरामद कर लिया है। इस मामले की विवेचना के बाद इसमें और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती है।

दरअसल, कल मोहर्रम में ताज़ियों के जुलूस के दौरान शिवाजी चौक पर यह घटनाक्रम हुआ। जहां ताजियों के आगे ढ़ोल -तासे के साथ चल रहे अखाड़ों में एक युवक बड़ा सा झण्डा फ़हराने लगा। इस झण्डे की पहचान फ़िलिस्तीन के झण्डे के रूप में की गई।