रतलाम के पास मालगाड़ी के दो वेगन बेपटरी, राहत कार्य प्रारंभ

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात एक मालगाड़ी की दो वेगन पटरी से उतर जाने के कारण एक ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे।

रेलवे सूत्रों के अनुसार दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन के रतलाम स्टेशन के पास यार्ड में रात्रि लगभग दस बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वेगन में कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ होने के मद्देनजर राहत कार्य के दौरान आवश्यक ऐहतियात बरती जा रही है। बताया गया है कि मालगाड़ी बड़ौदा की तरफ से बकनिया भौंरी स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी रतलाम रेलवे स्टेशन के पास यार्ड दो वेगन पटरी से उतर गए।

सूत्रों के अनुसार सूचना मिलते ही रेलवे का अमला सक्रिय हुआ और तकनीकी अमला भी मौके पर पहुंचा। हादसे के कारण एक ट्रैक पर यातायात प्रभावित हुआ है। वेगन को घटनास्थल से हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रेलवे यातायात को एक अन्य लाइन से क्लीयर किया जा रहा है, इस वजह से यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वेगन पटरी से क्यों उतरे, इसका कारण तत्काल पता नहीं चल सका।