महाकुंभ मेला क्षेत्र के बाहर हिस्से में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

महाकुंभ नगर। महाकुंभ नगर के सेक्टर 19 में शनिवार शाम अज्ञात कारणों से एक शिविर में आग लग गई जिसे दमकल कर्मचारियों ने कुछ ही देर में काबू कर लिया। आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि महाकुंभ के सेक्टर 19 में रेलवे ब्रिज के नीचे शाम करीब सवा छह बजे लव कुश कैंप में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दस्ते ने दस मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।