उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने परिवार संग लगाई संगम में डुबकी

महाकुंभ नगर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ के अवसर पर शनिवार को पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में पवित्र स्नान किया।

धनखड़ ने पत्नी सुदेश धनखड़ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई और बाद में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से मां गंगा की पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति का स्वागत बुके देकर किया। धनखड़ पूजा अर्चना के बाद दिल्ली लौट जाएंगे।