नसीराबाद। निकटवर्ती रामसर कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का समापन गुरुवार को हुआ जिसमें नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के साथ साथ आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि शिविर से गरीब, किसान सहित सभी आमजन को राहत मिलेगी शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा जिसके चलते ग्रामीण विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिए पंजीयन करने पर जुटे रहे। मौके पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर ने ग्रामीणों को कई योजनाओं से लाभांवित किया। शिविर के दौरान मिली शिकायतों का मौके पर ही अधिकारियों से समाधान करवाया।
गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने जो कहा कर दिखाया, वादा निभाया। देश में सबसे सस्ते 500 रुपए में सिलेंडर दिलाने का वादा को निभाते हुए लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया। एक बटन दबाकर महज चंद सेकेंडों में 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित की। देश में पहला ऐसा राज्य है जहां पर गैस सिलेंडर 500 में मिलता है।
गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-ढाणी तक के ग्रामीणों को मिलने पर ही सरकार का मकसद पूरा होगा। उन्होंने ग्रामीणों से शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही साथ ही उन्होंने शिविर में पंजीयन कराने वाले ग्रामीणों को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए।
श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर ने शिविर में संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को जागरूकता के साथ शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। गहलोत सरकार की ओर से महंगाई से त्रस्त आम जन के लिए विविध जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। प्रत्येक व्यक्ति राहत शिविरों में अपना पंजीयन कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं।
पूर्व विधायक व पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि महंगाई राहत कैंप में 10 जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसमे मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना इन सभी 10 जनकल्याणकारी योजनाएं ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाएं और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, जिला परिषद लोकपाल सुरेश सिंधी, तहसीलदार हितेश चौधरी, कृषि विभाग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी राजाराम मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता दिनेश चौधरी, पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सक पूजा मीणा, ऊर्जा विभाग से सहायक अभियंता अंजलि, जलदाय विभाग से सहायक अभियंता शंकर लाल चौधरी, शिक्षा विभाग से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर राकेश कटारा, देशवाली चौरासी के प्रदेश अध्यक्ष नूर भाई देशवाली, नसीराबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट फारुख खत्री, पंचायत समिति प्रतिनिधि सलामुद्दीन पवार देशवाली, उप सरपंच इकबाल खत्री, ग्राम विकास अधिकारी नरेश कुमार सैनी, रऊफ लाला गहलोत, समीर भाई हरसोरी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।