महाराष्ट्र के सांगली में भाजपा नेता सुधाकर खाड़े की हत्या, एक अरेस्ट

सांगली। महाराष्ट्र में सांगली जिले के मिराज तहसील कस्बे में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्टार्ट अप इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुधाकर खाड़े की छह लोगों ने कथित तौर पर बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मौजूदा समय में भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पूर्व जिला अध्यक्ष खाड़े ने विकास के लिए सचिन जगदाले से चंदनवाले माला में चार एकड़ जमीन ली थी। जमीन मालिक लक्ष्मण चंदनवाले ने इस सौदे पर आपत्ति जताई और खाड़े तथा अन्य के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया।

पुलिस के मुताबिक आज सुबह खाड़े आठ से 10 लोगों के साथ जमीन की बाड़ लगाने के लिए विवादित स्थल पर गए थे, जहां जमीन मालिक लक्ष्मण चंदनवाले और उनके परिवार के सदस्य आए और विवादित जमीन की बाड़ लगाने का कड़ा विरोध किया।

इस दौरान हुई कहासुनी में चंदनवाले के पुत्र कार्तिक ने खाड़े की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। संयोग से, हत्या की पूरी घटना मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड हो गई। हत्या के बाद महात्मा गांधी चौक पुलिस ने संदिग्ध आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया और मामले के सिलसिले में परिवार के अन्य सदस्यों पर मामला दर्ज किया।

इस सिलसिले में पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें लक्ष्मण चंदनवाले, शंकर चंदनवाले, काशीनाथ चंदनवाले और परिवार की तीन महिला सदस्य शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि आगे की जांच जारी है।