अश्लील टिप्पणी मामला : मुंबई पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को भेजा समन


मुंबई।
मुंबई पुलिस ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी को लेकर पूछताछ के लिए पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और कार्यक्रम के आयोजक यूट्यूबर समय रैना को मंगलवार को समन जारी किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया इस कार्यक्रम में रणवीर ने एक प्रतिभागी से माता-पिता को लेकर उससे अश्लील सवाल किया जिसका चौतरफा कड़ी आलोचना हो रही है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए असम पुलिस ने कल रणवीर और समय सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

मुंबई पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है लेकिन उसने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने दोनों से सहयोग मांगा है और मामले पर जवाब मांगा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस सहित राजनेताओं और राज्य में विपक्षी नेताओं ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने के लिए रणवीर की निंदा की। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने रणवीर को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

अपने चैनल बीयरबाइसेप्स के लिए जाने जाने वाले रणवीर ने हालिया एपिसोड के दौरान यह टिप्पणी की। इस कार्यक्रम में लोकप्रिय कंटेंट राइटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा अतिथि थीं। व्यापक आलोचना के बाद रणवीर ने वीडियो जारी करके माफी मांगी लेकिन उसके माफी मांगने के तरीके पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है।

सोशल मीडिया पर उसको जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जानेमाने गायक बी प्राक समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने रणवीर और उसके जैसे अन्य लोगों की जमकर भर्त्सना की है। उसके पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।