रक्तदान करने को उमडे माली सैनी समाज के महादानी
अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फूले की 197वीं जयन्ती के उपल्क्ष्य में पांच दिवसीय महोत्सव के पहले दिन रविवार को माली (सैनी) संस्थान की ओर से आनंद पैलेस गुलाबबाडी में आयोजित 8वें विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बडी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने रक्तदान में रुचि दिखाई।
भामाशाह विजय कुमार सैनी के मुख्य आतिथ्य व त्रिलोकचंद इंदौरा की अध्यक्षता में शिविर आरंभ से पहले अतिथियों ने फूले दंपती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने रक्तदान करने आए युवाओं व मातृशक्ति के जज्बे की खूब तारीफ की। ज्योतिबा फूले जंयती की अग्रिम बधाई देते हुए आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों में भी उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।
माली (सैनी) संस्थान के अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि पार्षद निक्की तूनवाल ने 39वीं बार रक्तदान कर समाज का गौरव बढाया। हमेशा की तरह माताओं बहनों ने बढचढकर रक्तदान किया। सुबह 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक चले शिविर में जेएलएन और जनाना अस्पताल के ब्लड बैंक की चिकित्सा टीमों ने 75 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहण किया। समाज के गणमान्यजनों ने रक्तदाताओं का सम्मान कर उन्हें उपहार स्वरूप 5 लीटर क्षमता का वाटर कैंपर, प्रमाण पत्र भेंट किया।
शिविर में सभी आगंतुकों का मुकेश अजमेर ने आभार जताया। शिविर संयोजन सफलता पूर्वक किशोर चंद भाटी ने किया। साहित्यकार कन्हैयालाल सांखला ने मंच संचालन किया।
इस अवसर पर घीसू गढवाल, प्रदीप चौहान, दिलीप गढवाल, सीमा चौहान, बबीता चौहान, रंजना उबाना, राजेन्द्र महावर, कैलाश चौहान, दिलावर चौहान, विनोद गढवाल, रूपचंद्र महावर, वीरजीत सिंह महावर, चरणजीत सिंह महावर, हुकमसिंह भाटी, भानूप्रताप कच्छावा, धर्मेन्द्र टांक, गोपीकिशन जादम, नेमीचंद बबेरवाल, राजेन्द्र टांक, अशोक तंवर समेत बडी संख्या में समाज बंधुओं का सहयोग रहा।
8 व 9 अप्रेल को क्रिकेट प्रतियोगिता
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के उपलक्ष्य में 8 व 9 अप्रेल से जीएलओ रेलवे ग्राउण्ड पर सुबह 8 बजे से क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। निर्णय टेनिस कास्को बॉल से नॉक आउट आधार पर होगा।
10 अप्रेल को सेवा कार्य और दीपदान
महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के उपलक्ष्य में 10 अप्रेल को मां सावित्री बाई फूले मातृशक्ति कल्याण संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को रोजमर्रा की सामग्री व फल वितरण कर सेवा कार्य किए जाएंगे। इस दौरान लोहागल रोड स्थित वृद्धाश्रम, जेएलएन अस्पताल में मरीजोें को फल वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में मां सावित्री बाई फूले संस्थान की ओर से शाम 4 बजे से राधा रानी गार्डन गुलाबबाडी में महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
11 अप्रेल को ज्योतिबा फूले जयंती पर भव्य वाहन रैली
ज्योतिबा फूले जयंती के दिन 11 अप्रेल को सुबह से विभिन्न आयोजन होंगे। माता सावित्री बाई फूले राष्ट्रीय जाग्रति मंच की ओर से ज्योतिबा गार्डल बजरंग कालोनी गड्डी मालियान में फूले दंपती की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात भजन गायन होगा। सुबह 8 बजे महिला रोजगार हेतु सिलाई शिक्षण कला केन्द्र का उदघाटन के बाद सुबह 10 बजे अजमेर क्लब के पास स्थित ज्योतिबा फुले स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया है। यहीं पर 11 बजे गरीब व जरूरतमंद बालिकाओं को पाठ्यक्रम के अनुरूप पुस्तकों के सेट का वितरण होगा।
राजस्थान माली सैनी जागृति संस्थान की ओर से ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह 10 बजे से शाम तक पुष्पांजलि की व्यवस्था रहेगी। भजन के पश्चात शर्बत वितरण होगा। दोपहर में पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए जाएंगे। मां सावित्रीबाई फूले मातृ कल्याण संस्थान की ओर से दोपहर 12:30 बजे दयानंद बाल निकेतन केसरगंज स्थित अनाथालय में बालक बालिकाओं को फल वितरण होगा।
शाम को राधारानी गार्डन गुलाबबाडी से भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई ज्योतिबा फूले सर्किल पहुंचेगी। ज्योतिबा फूले स्मारक पर भव्य आतिशबाजी होगी। दीपदान, महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह के बाद प्रसाद वितरण होगा।