अजमेर। राजस्थान के अजमेर में रविवार को जैन समुदाय के 24 वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर के 2623वें जन्म कल्याण मौके पर भव्य शोभायात्रा आयोजित की गई।
भगवान महावीर जयंती के अवसर पर केसरगंज स्थित श्री दिगम्बर जैन जैसवाल मंदिर जी से मुनि वृषभानंद जी महाराज के सान्निध्य में विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें जैन धर्म से जुड़ी 40 झांकियों का समावेश किया गया। जुलूस में ऐरावत हाथी, स्वर्णमयी सफेद अश्वों का रथ तथा भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक के 2550वें अवसर पर प्रतिपादित ‘अहिंसा रथ’ का विशेष आकर्षण रहा।
शोभायात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए दरगाह के मुख्य दरवाजे के बाहर पहुंची तो पुष्प वर्षा से मुस्लिम समुदाय ने स्वागत किया। नयाबाजार में भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने भी जुलूस की अगवानी की। जुलूस की समाप्ति पर ‘श्री जी’ के कलशाभिषेक किए गए।
धानमंडी दरगाह बाजार में शोभायात्रा का भव्य स्वागत
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर, श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में महावीर जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा का धानमंडी दरगाह बाजार में समिति अध्यक्ष अतुल मधु पाटनी परिवार ने भव्य स्वागत किया। जल सेवा, आइसक्रीम, टॉफी व मुखवास का वितरण करते हुए भगवान महावीर स्वामी का जयघोष किया। रथ पर सवार श्रीजी की आरती की गई। जुलूस में 2000 से अधिक जैन धर्मावलंबियों के साथ चल रहे मुनिराज का पाद पक्षालन कर आरती की। महाराज ने समिति सदस्यों के सिर पर पिच्छी रखकर सभी को आशीर्वाद दिया।
जन संपर्क अधिकारी संजय जैन ने बताया कि इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी, महामंत्री कमल गंगवाल, कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी, प्रवीण पाटोदी, युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष सोनिका भैंसा, संस्थापक अध्यक्ष अर्चना गंगवाल, मंत्री सरला लुहाड़िया, महिला प्रकोष्ठ मंत्री रेनू पाटनी, कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी, संतोष बाकलीवाल, सरला झांझरी सहित बड़ी संख्या में समिति की सदस्य मौजूद रहीं।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से स्वागत
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से भगवान महावीर की शोभायात्रा एवं जैन बंधुओं का नया बाजार चौपड़ पर स्वागत किया गया। भगवान महावीर स्वामी के श्री चरणों तथा आचार्य मुनिवर श्री उपाध्याय वृषभानंद जी के चरणों में भी वैश्य समाज की ओर से श्रीफल भेंट किया गया। जैन बंधुओं का माला व अर्पणा से स्वागत किया गया।
महावीर जयंती के स्वागत में मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत बाल्दी, जिला अध्यक्ष रमेश तापडिय़ा, जिला महामंत्री उमेश गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, राजेंद्र मित्तल, नवल किशोर गोयल, अजय गोयल, एडवोकेट डॉक्टर विष्णु चौधरी, सीमा खंडेलवाल, इंदु जैन, महेंद्र गुप्ता, गिरधारी लाल मंगल, सत्यनारायण भंसाली, महेंद्र जैन मित्तल, जगदीश हरण, प्रदीप बंसल सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।