नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 400 को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपए है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि सी श्रेणी में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की गई है। अभी इसके दो मॉडल एक्सयूवी 400 ईएल और एक्सयूवी400 ईसी लॉन्च किए गए हैं। उसने कहा कि एक्सयूवी 400 ईएल में 39.4 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी है जो 456 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह 7.2 किलाेवॉट चार्जर के साथ है।
एक्सयूवी 400 ईसी में 34.5 किलोवॉट लिथियम ऑयन बैटरी है जो 375 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह दो चॉर्जर विकल्पों के साथ है जिसमें 3.3 किलोवाॅट और 7.2 किलोवॉट चार्जर है। इन ई एसयूवी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर है और यह 8.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।
कंपनी ने कहा कि एक वर्ष में 20 हजार ई एसयूवी डिलवर करने की योजना है। इनकी बुकिंग 26जनवरी से शुरू होगी और एक्सयूवी 400ईएल की डिलेवरी मार्च 2023 से शुरू होगी जबकि एक्सयूवी 400 ईसी की डिलेवरी दिवाली से शुरू होगी। पहले चरण में देश में 34 शहरों में इसको लॉन्च किया गया है। बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि अभी आमंत्रण मूल्य सिर्फ 5000 वाहनों की बुकिंग के लिए है। एक्सयूवी 400 ईसी 34.5 किलोवाॅट बैटरी 3.3 किलोवाॅट चार्जर की कीमत 15.99लाख रुपए, एक्सयूवी 400 ईसी 34.5 किलोवाॅट बैटरी 7.2 किलोवाॅट चार्जर की कीमत 16.49 लाख रुपए और एक्सयूवी 400 ईएल की कीमत 18.99 लाख रुपए है।