नागौर में नाबालिग बालिका के अपहरण व पोक्सो एक्ट में मुख्य आरोपी अरेस्ट

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में तीन महीने पहले पांचौड़ी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को अगवा करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुंबई के वसई विहार से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि थाना पांचौडी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 30 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को बीती रात सुखा राम मेघवाल निवासी भोमासर बहला फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर एसएचओ हरजीराम के नेतृत्व मे टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा पूर्व में नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर अपहरण में सहयोगी सुनिल उर्फ सोनू मेघवाल (24) निवासी मतोडा जिला नागौर को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुख्य आरोपी सुखाराम उर्फ सुखदेव घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

आरोपी सुखाराम उर्फ सुखदेव के मुम्बई के वसई विहार इलाके में एक फैक्ट्री में मजदूरी करने की सूचना मिलने पर टीम वसई विहार पहुंची। पुलिस टीम ने मजदूरों का हुलिया बना काम मांगने की फिराक में विभिन्न फैक्ट्रियों में आरोपी की तलाश की। तलाश के दौरान एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में आरोपी सुखाराम मिला। आरोपी को फैक्ट्री से दस्तयाब कर टीम थाना लेकर आई।