उज्जैन में क्रिकेट सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ की नगदी सहित विदेशी मुद्रा जब्त

उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर क्रिकेट सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ रुपए की नगदी सहित विदेशी मुद्रा जब्त की। पुलिस ने इसके साथ ही सट्टेबाज गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी के एक मकान में पीयूष चोपडा के साथ पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ लोग कई दिनों से व्यापक स्तर में अंतर्राष्ट्रीय सट्टा खिला रहे हैं।

इसके बाद पुलिस द्वारा वहां दबिश दी गई, जहां क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश और नीदरलैण्ड का मैच सट्टा खिला रहे आरोपियों से कुल 41 मोबाइल फोन, 11 लैपटाप, एक मैक-मिनी, एक आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, दो पेन्ड्राइव, तीन मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त किए जाकर कुल नौ आरोपियों को वहां से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में एक राजस्थान, चार पंजाब, चार नीमच के निवासी हैं।

इसके बाद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी पीयूष खाराकुआं थाना क्षेत्र के मुसद्दीपुरा स्थित अपने घर पर आया है। पुलिस ने वहां दबिश दी, जहां पर तलाशी के दौरान सामान्य मात्रा से अधिक संख्या में नगदी रुपए, अतर्राष्ट्रीय करंसी, चांदी की सील्लियां एवं एप्पल मेकमिनी सीपीयू, 11 लेपटॉप सहित अलग-अलग रंग के 11 बैगो में भारतीय रुपए कुल 14.58 करोड़ रुपए नगद तथा भारी मात्रा में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा जो कि कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, युरो, पाउण्ड, यूएस डॉलर, हंगरी यूरो, पॉलिश मुद्रा, नेपाली रुपये आदि जप्त की गयी। पकड़े गए आरोपियों के नाम जसप्रीत, रोहित, गुरप्रीत सिंह, मयूर जैन, सतप्रीत सिंह, आकाश मसीही, चेतन नेगी, हरीश और गौरव बताए गए हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी तथा इससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड भी प्राप्त किए जा रहे हैं, जिनकी राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर संलिप्तता की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि गिरोह राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर कहां-कहा सक्रिय है।

मुख्य आरोपी पीयूष बिल्‍डर होकर प्रॉपर्टी का काम करता है। इसके घर से पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं सट्टे के हिसाब किताब से संबंधित भारी मात्रा में दस्‍तावेज एवं नगदी की जब्ती की गई है। आरोपी पीयूष परिवार के साथ लाटविया देश भागने की फिराक में था, जिसके लिए लूकआउट सर्कुलर जारी कराया जा रहा है।