अजमेर। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि आमजन को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा आज अजमेर प्रवास के दौरान संभाग स्तरीय वन अधिकारी एवं जिला स्तरीय वन अधिकारियों से वन विभाग के विकास कार्यों पर पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का संकल्प हरा भरा राजस्थान में हर आदमी अपनी सहभागिता निभाए। वन एवं पर्यावरण मंत्री ने लोहागल रोड शास्त्री नगर स्थित महात्मा गांधी नगर वन उद्यान का अवलोकन किया। उद्यान को आमजन के लिए उपयोगी बताया एवं उन्होने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी नगर वन में बरगद एवं पीपल के वृक्षों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक एसपी सिंह, उपवन संरक्षक अजमेर सुगनाराम जाट, सहायक वन संरक्षक मुल्केश सालवान, बालुराम सारण सहित वन विभाग के आला अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आम जन मौजूद थे।