ज्योतिबाफुले मालियान एकता समिति ने किया पौधारोपण

अजमेरl ज्योतिबा फुले   एकता समिति अजमेर राजस्थान (रजि) के कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने आज माकड़वाली स्थित पृथ्वीराज नगर में ट्री गार्ड सहित 51 पेड़ पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।

समिति ने 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। वृक्षारोपण के लिए समिति पदाधिकारी सुबह 10 बजे पृथ्वीराज नगर पहुंचे l सबसे पहले गढ्ढे खोदे ताकि उसमें टी-गार्ड अच्छी तरह फिट हो जाए l थोडा खाद- उपजाऊ मिट्टी व पानी की व्यवस्था कर वृक्षारोपण किया गया।

रविवार को समिति सुबह 10 बजे कल्याणकारीपुरा, गुलाब बाडी, शमशान परिसर व आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जायेगा।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अशोक टांक, उपाध्यक्ष श्यामलाल तंवर, सचिव हेमेंद्र कुमार सिंगोदिया, प्रदीप कच्छावा , सुनील अलुदिया सैनी, गिरिराज पालडिया, टीकम सैनी, महेश सांखला , कैलाश सांखला गौरव सैनी आदि उपस्थित रहे।