भाजपा और कांग्रेस ने स्वागत में बिछाए पलक पांवडे
अजमेर। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जंयती के अवसर पर माली सैनी समाज की ओर से शुक्रवार को निकाली गई विशाल वाहन रैली के स्वागत में आमजन के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं में भी स्वागत करने की होड मची रही। शहर के मुख्य मार्गों से गुजर करीब एक किलोमीटर लंबी वाहन रैली को देखने के लिए सडक के दोनों ओर बडी संख्या में लोग जमा थे।
गाजे बाजे के साथ वाहन रैली आदर्शनगर स्थित मनुहार गार्डन से आरंभ हुई। आगे आगे ध्वज थामे बाइक पर सवार युवाओं की टीम चल रही थी। उसके पीछे घोडों पर सवार मातृशक्ति, तथा करब 200 वाहनों के काफिले के साथ माली सैनी समाज के लोग शामिल हुए। रैली के दौरान सामाजिक चेतना जगाने का संदेश देती झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। वाहन रैली नौ नंबर पेट्रोल पंप, अलवर गेट, नगरा, मार्टिनडल ब्रिज, जीसीए चौराहा, केसरगंज, स्टेशन रोड, मदारगेट, चूडी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, अग्रसेन चौराहा, बस स्टेंड होते हुए ज्योतिबा फूले सर्किल पहुंची। मार्ग में जगह जगह रैली का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा विधायक अनिता भदेल, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह रलावता, हेमंत भाटी, राजकुमार जयपाल समेत भाजपा व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रैली के स्वागत में पलक पांवडे बिछा दिए।
ज्योतिबा फूले सर्किल पर रैली सम्पन्न होने के साथ सैकडों दीपकों को प्रज्वलित कर दीपदान किया गया। भव्य आतिशबाजी से आसमान रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। महाआरती के बाद समीप स्थित विजयलक्ष्मी पार्क में सहभोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
वैभव गहलोत व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने की शिरकत
अजमेर। समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 198वीं जंयती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्मों में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत तथा पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। दोनों ने महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया साथ ही समाज के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया।
महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक पर पूर्व मंत्री जसराज जयपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजुकमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, कमल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, सुरेश भडाना सहित कई कांग्रेस गणमान्यजन उपस्थित रहे।
नसीराबाद में होटल माखन मिश्री पर मनाई ज्योतिबा फूले जयंती
गहलोत व राठौड ने नसीराबाद में होटल माखन मिश्री पर समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, अशोक गुर्जर, योगेश शर्मा, पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गुर्जर, हरदीप सिंह पंवार, अशरफ खान, फरहान खान, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेश भड़ाना, कमल वर्मा, आरिफ खान, विकास चौहान सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा ज्योतिबा फूले को नमन किया।
इसी तरह ग्राम श्रीनगर के डॉक्टर बीआर आंबेडकर भवन में ज्योतिबा फुले जयंती पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। पूर्व विधायक महेंद्र गुर्जर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
किशनगढ़ में श्री फूल मालियान शिक्षण संस्था का आयोजन
किशनगढ़ में श्री फूल मालियान शिक्षण संस्था की ओर से आयोजित महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती समारोह में पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। माली समाज के कैलाश भाटी, जस्साराम, नन्दलाल सैनी, रामलाल, रमेश, राकेश गहलोत, रामधन माली व राजेंद्र महावर आदि समाज के प्रबुद्ध लोगों ने 51 किलो की माला पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक विकास चौधरी, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, विश्राम चौधरी, सम्राट ऊंटडा आदि उपस्थित रहे।
ज्योतिबा फुले जयंती आयोजन में वैभव गहलोत व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने की शिरकत
अजमेर में कांग्रेसियों ने किया माली समाज की वाहन रैली का स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण