माली समाज के वैवाहिक परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए श्रीगणेश को निमंत्रण

अजमेर। ज्योतिबा फुले सैनी मालियान एकता समिति अजमेर से तत्वावधान में आगामी 7 जुलाई को प्रस्तावित वैवाहिक परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए संस्था पदाधिकारियों आज प्रथम पूज्य गजानंद जी महाराज को कार्यक्रम का निमंत्रण-पत्र भेंट कर आयोजन की सफलता की अर्जी लगाई।

आयोजन समिति के सुनील अलूदिया ने बताया कि माली समाज का वैवाहिक परिचय सम्मेलन तोपदडा स्थित गढ़वाल पैलेस में 7 जुलाई को होगा। समग्र माली समाज के विवाह-योग्य युवक एवं युवतियों का पंजीकरण चल रहा है। आयोजन को भव्य रूप और इसकी सफलता के लिए आगरा गेट स्थित श्री गणेश जी महाराज मंदिर के पुजारी ने विधि- विधान से पूजा कर गणेश महाराज के समक्ष प्रार्थना की अर्जी लगाई।

प्रवक्ता प्रदीप कुमार कच्छावा ने बताया कि अजमेर के साथ ही राजस्थान के समस्त जिलों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली से भी समाज बंधुओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारी भी निरंतर प्रवास कर इस बारे में समाज बंधुओं को अवगत करा रहे हैं।

सम्मेलन में मंच पर आकर अपना परिचय देने वाली युवतियों को प्रोत्साहन स्वरूप विशेष- उपहार दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख 1 जुलाई 2024 रखी गई है। सम्मेलन के बारे में 09829584648 पर भी संपर्क कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।

इस मौके पर ज्योतिबा फुले मालियान एकता समिति के अध्यक्ष अशोक टांक, हेमेंद्र सिंगोदिया, दिलीप गढ़वाल, गोपी किशन जादम, श्याम लाल तंवर, प्रदीप कच्छावा, राज कुमार भाटी, सुनील अलूदिया, वीरेन्द्र चौहान, महेंद्र कच्छावा, कविंद्र कच्छावा, आदित्य सांखला, नेहा अलूदिया, हेमंत इंदौरा, इंदर चंद सिंगोदिया आदि मौजूद रहे।