जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे समय से जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मीकि से शनिवार को यहां मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम पूछी।
खड़गे और गहलोत ने उनके शीध्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। खड़गे राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान दौरे पर है और जयपुर पहुंचते ही एसएमएस अस्पताल पहुंचकर वाल्मीकी से मुलाकात की।
इस मौके खड़गे ने मीडिया से कहा कि वाल्मीकि के साथ मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस आरोप में जिस व्यक्ति को कांग्रेस ने निकाला उसे ही भाजपा ने अपना टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि वह गरीबों के साथ हैं लेकिन ऐसे लोगों को उसके द्वारा टिकट दिया जाना बेहद शर्मनाक है।
गहलोत ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि को हम न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देने का निर्णय लिया था जबकि भाजपा ने टिकट देकर गले लगा लिया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के विधायक गिर्राज मलिंगा सहित कुछ लोगों पर वाल्मीकि के साथ मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने का आरोप हैं। अब चुनाव के चलते मलिंगा को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और भाजपा ने उसे विधानसभा चुनाव में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।