अजमेर। ममता गर्ग स्मृति गर्ल्स बॉस्केटबॉल टूर्नामेन्ट के फाईनल मुकाबले में प्रताप क्लब ने विवेकानन्द क्लब को 29-22 अंको के अंतर से हराकर ममता स्मृति कप पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम मध्यान्तर के समय 10-12 अंकों के साथ पीछे चल रही थी। विजेता टीम की ओर से महिमा ने 20 तथा तमन्ना ने 9 अंक बनाए। विवेकानन्द की ओर से नितिशा ने 14 व टीना ने 8 अंक बनाए। समापन समारोह में विजेता एवं उप विजेता टीमों को उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महानगर संघ चालक खाजुलाल चौहान, यूआईटी के पूर्व चैयरमैन धर्मेश जैन, पूर्व महापौर धमेन्द्र गहलोत, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, शिव शंकर हेड़ा, सुनील दत्त जैन, प्राचार्य मीना शर्मा, रमेशचन्द अग्रवाल, रमेश तापड़िया, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, देवेन्द्र सिंह शेखावत, मोहन खण्डेलवाल, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज मलिक, देवेन्द्र सिंह चौहान, नरेन्द्र स्वामी, राजवीर सिंह विशिष्ठ अतिथि रहे।
इससे पूर्व प्रातः कालीन सत्र मे खेले गए सेमीफाईनल में प्रताप क्लब ने पारेश्वर क्लब को 41-36 अंको से हराया। विेजेता टीम की ओर से महिमा 15 एवं तमन्ना ने 12 अंक बनाए। पारेश्वर क्लब की ओर से पाईजा ने 14 अंक बनाए। दूसरे सेमीफाईनल में विवेकानन्द क्लब ने जय भवानी क्लब को 29-20 अंको के अंतर से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। विजेता टीम की ओर से टीना रावत ने 12 एवं मिलिशा ने 10 अंक तथा जय भवानी क्लब की ओर से शगुन मोटवानी ने 13 अंक बनाए।
टूर्नामेन्ट के अंतिम सत्र में बास्केटबॉल जगत में अपने समय की राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शन मुकाबला खेला गया। इमसें शालू शर्मा, अर्चना जैन, कृष्णा वर्मा, नूतन लारेंस, सुनीता गांधी, नीतू शाह, स्नेहलता दौसाया, राजकुमार वर्मा, सुनीता बंसल, भावना शर्मा, सुनीता शर्मा, संध्या जिंदल, अंजली शर्मा, कलावती बिटृू, मनीषा शर्मा व शोभा चौधरी आदि उपस्थित रहीं।