विश्नोई गैंग के नाम पर यू ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मांगने वाला अरेस्ट

नैनीताल। लारेंस विश्नोई के नाम पर उत्तराखंड के हल्द्वानी के यू ट्यूबर से दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का नैनीताल पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक निजी होटल के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी के यू ट्यूबर सौरभ जोशी से लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से दो दिन पहले दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर सौरभ जोशी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

आरोपी ने करन विश्नोई के नाम से धमकी भरा पत्र सौरभ के हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कालोनी नामक आवास पर भेजा। इससे परिवार सकते में आ गया। सौरभ जोशी ने स्वयं रविवार को इसकी शिकायत हल्द्वानी पुलिस से की।

एसएसपी पीएन मीणा ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पुलिस के तेजतर्रार अधिकारियों की दो टीमें गठित की। साथ ही पीड़ित के घर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।

पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। आखिरकार आरोपी अरूण कुमार निवासी थानपुर पोओ डावरी, थाना फेजगंज, तहसील बिसौली, जिला बदायूं, उप्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को ओलिविया कालोनी से गिरफ्तार किया गया।

मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी मोहाली में रेडिशन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसे काम में लापरवाही बरतने पर नौकरी से निकाल दिया गया।

इसके बाद आरोपी ने पैसा कमाने का शार्ट कट रास्ता अपनाया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर यूट्यूबर सौरभ जोशी का नाम देखा और उससे रंगदारी वसूलने की योजना बनाई।

आरोपी योजना के मुताबिक पहले हल्द्वानी पहुंचा और सौरभ जोशी के घर और उसके आसपास की पूरी रेकी की। इसके बाद सौरभ जोशी के नाम धमकी भरा पत्र भेजा और पांच दिन में दो करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई। रुपए न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

मीणा ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर छापा मारा। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।