भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में गढ़ीबाजना थाने के तरसूमा निवासी दो भाइयों को सिविल डिफेंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने सेना में लांस नायक के पद पर कार्यरत एक जवान को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी जवान 26 वर्षीय रामफल गुर्जर कोटपूतली जिले के बानसूर थाना इलाके के गांव रावत मजरा का रहने वाला है। थानाधिकारी गढ़ीबाजना हीरालाल मीणा के अनुसार गांव तरसूमा निवासी मेघसिंह गुर्जर ने मार्च 2024 में आरोपी जवान के खिलाफ उसकी और उसके भाई राहुल की सिविल डिफेंस में मैस बैटर, कंप्यूटर क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उस तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।
डीग में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, घायल
डीग जिले के नंदेरा गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को गोली मार देने से गाँव मे सनसनी फैल गई। पेट मे गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल छोटे भाई को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि पिता की मौत के बाद घायल अनीस के हिस्से में आई 2 बीघा जमीन पर कब्जे के लिए बड़े भाई फारुख ने बुधवार को जोतना शुरू किया तो घायल अनीस ने खेत पर पहुंचकर उसे ऐसा करने से रोका लेकिन इसी बीच बड़े भाई ने कट्टा निकाला छोटे भाई पर फायर कर दिया। फायरिंग की इस वारदात के बाद फारुख मौके से फरार हो गया।