झालावाड़। राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने रविवार को बताया कि शनिवार को रूपेन्द्र सिंह देवड़ा ने शिकायत की कि जिला कलेक्टर द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है इसके बावजूद अमन खान सोशल मीडिया पर बार-बार धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली भड़काऊ पोस्ट डालता रहता है। शुक्रवार को भी उसने इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी से भड़काऊ पोस्ट वायरल की है।
उन्होंने बताया कि इस पर थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने पुलिस दल के साथ लुहार मोहल्ला सैय्यदबाड़ी में आरोपी अमन खान (19) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया।