अजमेर रेलवे स्टेशन पर बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 11 वर्षीय बालिका को अगुआ करके उससे दुष्कर्म मामलेे का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अजमेर में रेलवे पुलिस थाना सूत्रों के अनुसार 18 जून की रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से ग्वालियर निवासी बालिका को अगुआ करके उसके साथ दरिंदगी करने के आरोपी अमरचंद कुमावत (30) निवासी थाना फुलेरा जयपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

बताया गया कि आरोपी की तलाश में उसकी पहचान के लिए लाल टी शर्ट एवं आरोपी का मोबाइल फोन महत्वपूर्ण कड़ी रहा। उसने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी को शुक्रवार को सम्बंधित न्यायालय में पेश करेगी।

केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले, सब्जीमंडी में मांस फेंकने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण