अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की मदनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने 8 सितंबर को दर्ज प्रकरण में बताया कि आरोपी नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद भी फोन पर तंग किया करता था। बर्दाश्त के बाहर होने पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कमल जाट (21) निवासी मंमाणा, पुलिस थाना नरैना, जिला दूदू को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो की धारा में प्रकरण दर्ज है।
नाकाबंदी में कार से तीन लाख की नकदी बरामद
अजमेर संभाग के नवगठित ब्यावर जिले की विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष नाकाबंदी में एक वाहन से तीन लाख रूपये जब्त किए है। ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर की गई कार्यवाही पर थानाधिकारी दिनेशकुमार चौधरी ने बताया कि नाकाबंदी दल ने भीलवाड़ा से ब्यावर की ओर आ रही कार की तलाशी में 3 लाख 45 हजार रूपए बरामद किए।
कार सवार जयेश चेलानी (33) हाऊसिंग बोर्ड, कृष्णा कालोनी, जोधपुर निवासी नकदी के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूरी राशि में से 45 हजार के कपड़ों के बिलों की जानकारी दी। पुलिस ने 3 लाख रूपए को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया।