जयपुर में जाली नोट बनाने का आरोपी बीएड छात्र अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के अमरसर ने थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाली मुद्रा बनाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उससे एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट और नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। अरेस्ट युवक प्राइवेट कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक सह-पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से नकली नोट बनाने की सूचना मिली। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित दल ने अमरसर क्षेत्र में धानोता गांव से पहले राडावास में नाकाबंदी करके मोटर साइकिल पर आ रहे एक युवक सचिन यादव को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 100 रुपए के 390, 200 रुपए के 330 सहित कुल एक लाख पांच हजार रुपए के जाली नोट पाए गए।

उन्होंने बताया कि सचिन यादव की निशानदेही पर उसके घर से जाली नोट बनाने में प्रयुक्त एक प्रिन्टर, अलग-अलग रंगों की स्याही के छह डिब्बे, प्रिंट पेपर, कैंची, कागज काटने का चाकू एवं लोहे की स्केल बरामद किए।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने दो महीने पहले यू-ट्यूब पर नकली नोट छापने की तकनीक सीखी थी। इस वीडियो को देखकर उसने प्रिंटर, कागज, इंक और कटर खरीदकर अपने गांव के पैतृक मकान में बने कमरे में नकली नोट छापने का काम शुरू किया।

उसने असली नोटों के बदले पांच गुना नकली नोट की सप्लाई करने की योजना बनाई थी।उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।