ब्यावर/अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन क्विंटल से अधिक अवैध डोडापोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह चौधरी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विजयनगर में सुतीखेड़ा निवासी चौथमल गुर्जर की निशानदेही पर 301 किलो 300 ग्राम अवैध डोडापोस्त विभिन्न बोरों से बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य 15 लाख से ज्यादा आंका गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
गोयल ने अजमेर केन्द्रीय कारागृह का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकिशन गोयल ने आज राजस्थान के अजमेर में केन्द्रीय कारागृह तथा बालिका गृह का निरीक्षण किया। गोयल ने जेल में अधिकारियों तथा कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना तथा व्यवस्थाओं को समझा। उन्होंने जेल प्रहरियों से भी बातचीत की।
बाद में मीडिया के समक्ष उन्होंने जेल सुविधाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को देखना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि वह दो दिवसीय दौरे पर अजमेर हैं, बुधवार को वृद्धाश्रम का दौरा करेंगे। उसके बाद जोधपुर और सीकर का भी दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर में बालिका गृह में कुछ कमियां मिली, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।