गुना/भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा निर्मम तरीके से की गयी कुत्ते के बच्चे की हत्या के मामले में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र में कल सुबह एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते के बच्चे को जमीन पर पटका और बाद में पैर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि गुना जिले से सामने आई पशुक्रूरता की घटना हृदय विदारक है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री मीडिया को बताया कि घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुना पुलिस के अनुसार राधा कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय सिंह जादौन के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम की सख्त धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, घटना को लेकर सामाजिक संगठनों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।