भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ थाना क्षेत्र में चित्तौड़ रेल मार्ग स्थित नितिन स्पिनर्स के सामने शुक्रवार सुबह एक युवक ने रेलगाडी के आगे ट्रैक पर लेटकर खुदकुशी कर ली।
घटना में युवक की गर्दन धड़ से अलग होकर दूर जा गिरी, जिसे रेलगाडी के रुकने के बाद रेल का स्टॉफ उठा कर लाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। युवक मंगरोप का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि उदयपुर से जयपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे ट्रैक पर लेट कर युवक ने खुदकुशी कर ली। हादसे के बाद ट्रेन मौके पर ही रुकी। इस घटना में युवक की गर्दन धड़ से अलग होकर दूर जा गिरी।
थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के जेब से मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान हुई है।