अलवर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड कार्यालय के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ी में रह रहे घुमंतू समुदाय की झुग्गी में रविवार रात दस बजे चाय बनाते समय सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस को सोमवार काे मृतक जावेद (26) के बड़े भाई नसीम ने बताया कि वह उनकी माताजी को नीमराना के अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया था। उनके साथ ही छोटे भाई जावेद की पत्नी एवं बच्चे गए हुए थे। घर पर अकेला जावेद ही था। मृतक के भाई ने बताया कि मां को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर लाए तब झुगी में पहुंचे तो आग लगी हुई थी। भाई को देखा तो कहीं नहीं नजर आया, लेकिन काफी ढूंढ़ने के बाद आग में जलता हुआ पाया गया।
मामले की सूचना आसपास के लोगों द्वारा नीमराना पुलिस एवं दमकल को दी गई। मौके पर पुलिस तो पहुंच गई, लेकिन अग्नि शमन की गाडी जगह नहीं होने के कारण वहां नहीं पहुंच पाई। उसने बताया कि आसपास के लोगों एवं पुलिस द्वारा जले हुए जावेद को आग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन काफी जलने से उसकी मौत हो गई।