दौसा में पुराने सिक्कों को करोड़ों में खरीदने का झांसा देकर ठगी

साइबर क्राइम थाना पुलिस के हत्थे चढा आरोपी जाहिद मेव

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को पुराने सिक्के करोड़ों में खरीदने का झांसा देकर तीन लाख 58 हजार रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी जाहिद मेव पुत्र मोर मल (24) निवासी गोलकी थाना सीकरी (जिला डीग) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने मंगलवार को बताया कि पिछले वर्ष आठ अक्टूबर 2023 को पीड़ित रमेश चंद शर्मा (61) ने शिकायत दर्ज कराई कि पुराने सिक्के खरीदने का कहकर उससे पंजीकरण शुल्क, आयकर, पुलिस द्वारा गाड़ी पकड़ने का बहाना बनाकर कुल तीन लाख 57 हजार 540 रुपए अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिए।

उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने तकनीकि सहायता से डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र में आरोपी जाहिद मेव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया गया।