उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल गोगुन्दा थाना क्षेत्र के कुण्डाउू गांव में छह वर्षीय बालिका का शिकार करने वाला आदमखोर पैंथर शनिवार को पिंजरे में कैद हो गया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मजावद ग्राम पंचायत के कुण्डाउू गांव निवासी गमेरलाल गमेती की छह वर्षीय बालिका सूरज बुधवार शाम करीब छह बजे नाले के पास पैंथर लेपर्ड ने दबोच कर जंगल में ले गया था।
बाद में रात्रि को ग्रामीणों एवं पुलिस तथा वन विभाग के कार्मिकों द्वारा काफी तलाश की लेकिन बालिका नहीं मिली। दूसरे दिन सुबह बालिका का शव अलग अलग टुकडों में घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में मिला था।
वन विभाग ने आदमखोर पैंथर को पकडने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाए थे। शुक्रवार अर्ध रात्रि बाद करीब ढाई बजे पैंथर पिंजरे में कैद हो गया। सूचना पर उपखंड अधिकारी डा नरेश सोनी, थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत मौके पर पहुंचे तथा पैंथर के पिंतरे को उदयपुर में सज्जगढ बायोलोजिकल पार्क में शिफ्ट करने लिए रवाना किया।
गौरतलब है कि छाली एवं मजावद ग्राम पंचायत में पिछले एक सप्ताह में पैंथर ने चार लोगों का शिकार कर लिया था। वन विभाग के पिंजरे में अब तक तीन पैंथर कैद हो चुके हैं। दो पैंथर छाली गांव में लगाए गए पिंजरे में गत 24 सितम्बर को कैद हुए थे जिन्हें सज्जनगढ बायोलोजिकल पार्क में पहुंचाया गया था।