मोदी को जान से मारने की धमकी? झूठी सूचना देने वाले को मुंबई पुलिस ने अजमेर से दबोचा

मुंबई। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की धमकी वाला संदेश भेजने वाले व्यक्ति को राजस्थान के अजमेर से व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि संदिग्ध की पहचान झारखंड निवासी मोहम्मद नदीम बेग मिर्जा के रूप में हुई है, जिसे सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया। दो दिन पहले मिर्जा ने वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल सेल को फोन कर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश के बारे में जानकारी दी थी।

उसने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के दो एजेंट प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रच रहे हैं और इसके लिए उनके पास हथियार भी हैं।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अजमेर से मिर्जा को गिरफ्तार किया है, जिसने कंट्रोल रूम को झूठी सूचना दी थी। पुलिस अब मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने के उसके मकसद की जांच कर रही है।