सबगुरु न्यूज-आबूरोड। समाज सेवा का संकल्प आगे बढ़ाने के लिए रोटरी चार्टर के अनुसार रोटरी इंटरनेशनल आबूरोड की कमान मनीष जैन और उनकी कार्यकारिणी के हाथों में सौंपी। रोटरी के उद्देश्यों और संकल्पों का आधिकारिक हस्तांतरण मंगलवार को रोटरी के इंस्टालेशन समारोह में हो गया।
पद स्थापना समारोह में मुख्य अतिथि और रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर मोहन पराशर जोन एजी मेहुल पटेल ने नई कार्यकारीणी में नव पदस्थापित अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय गोयल को शपथ दिलवाई।
नव पदस्थापित अध्यक्ष व क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलवाते हुये पीडित मानव की सेवा हेतु लगातार प्रयत्नशील रहने और क्लब की छवि को उत्तरोत्तर और अधिक निखारने का प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने आशा जताई कि क्लब के नवीन अध्यक्ष मनीष जैन सहित कार्यकारिणी के नेतृत्व में क्लब सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएँगे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में असिसटेन गवर्नर मेहुल पटेल ने क्षेत्र के सभी रोटरियन को बच्चों के ब्लड डोनेट सहित जीवनशैली के सुधार हेतु जागरूकता पैदा करने, स्वच्छता अभियान में लगातार योगदान देते रहने तथा अक्षय पात्र के माध्यम से स्कूली छात्रों को स्वच्छ और स्वस्थ स्वस्थ भोजन उपलब्ध कराने के लिए आव्हान किया।
समारोह में सचिव मुकेश अग्रवाल ने वर्ष 2023-24 मे किए गए कार्यो का प्रतिवेदन पेश करते हुए सभी का आभार व्यक्त करते किया। उन्होंने बताया कि सभी के सहयोग से ही हम मानव सेवा सहित अनेक सेवा कार्य कर पाए है। नवीन अध्यक्ष मनीष जैन ने आगामी वर्ष में प्रस्तावित कार्यो कि रूप रेखा को विस्तार पूर्व बताया गया। कार्यक्रम में नवीन सचिव संजय गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान के.ए.श्याम कुमार, हरीश अग्रवाल, अजय सिंह, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, के के अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विनय गोयल, सुनिल अग्रवाल, महेश गर्ग, भगवान अग्रवाल, राजेन्द्र बाकलीवाल, अमित गर्ग, हेमन्द्र कच्छावा, मुकेश गर्ग, संजय गर्ग,अंकित शाह, शिरीस अग्रवाल,डाक्टर अजय सिंघला, इनर व्हील क्लब के सदस्य मोजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।